खाएं चना रहे बना
चना खाने के जबरदस्त फायदे जो आप नहीं जानते
![]() |
Chane khane ke jabarjast fayde jo aap nahi jante |
1- चने में शहद मिलाकर खाने से
नपुंसकता दूर होती है !
2- चने के बीज के साथ-साथ चने
के सूखे पत्ते से धूम्रपान करने से आमाशय तथा हिचकी की बीमारी
दूर होती
है !
3- पीलिया रोग से ग्रसित रोगी
के लिए बासी
मुह चने का सेवन बहुत लाभदायक होता है !
4- चने का लगातार सेवन करते
रहने से वीर्य
में बढ़ोतरी होती है और इसके सेवन से पुरुष के बहुत से लोग नष्ट हो जाते हैं !
5- मूत्र रोग से संबंधित रोग
से निजात पाने के लिएचने के साथ गुड लेने से लाभ होता है !
6- वीर्य का पतलापन दूर करने
के लिए भीगे हुए चने के साथ-साथ दूध पिने से लाभ होता है !
7- भुने हुए चने का लगातार
उपयोग करने से बवासीर रोग दूर होता है
8- चने को अंकुरित करके खाने
से फेफड़े मजबूत और ह्रदय रोग दूर होता जाता है !
9- गर्म कपड़े को किसी सूती
कपड़े से बंधकर सूंघने से जुकाम दूर हो जाता है !
10- प्रेगनेंसी के समय औरत को
उलटी हो तो भुने हुए चने का सत्व पिलाने से उलटी ठीक हो जाती है !
11- चने का निरंतर उपयोग करने
से खून साफ़ होता है और चेहरे पर निखार आता है !
12-चने के उपयोग से अस्थमा रोग,दाद,खाज,खुजली, कफ रोग,श्वास नली रोग ,नपुंसकता जैसे बहुत से रोग
दूर हो जाते हैं !
13- भीगे हुए चने का हर रोज
लगातार उपयोग करने से शरीर बलवान हष्ट पुष्ट तथा शक्तिशाली होता है !
14- चना भिगोकर खाने के बाद चने
का पानी पीने से यह शरीर को बहुत फायदा होता है !
15- अंकुरित चने का नाश्ता एक
बहुत अच्छा टानिक होता
है बहुत
से लोग भीगी
हुई चने में काली मिर्च, अदरक
और नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर खाना पसंद करते हैं लेकिन
अंकुरित चने को बासी मुंह बिना किसी मिलावट के खा जाए तो हमारे शरीर के लिए बहुत
अधिक लाभदायक
होता है !
16- कच्चे चनों का जूस बनाकर पीने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है और
शरीर के जले हुए भाग पर चने को दही के साथ पीसकर लगाने से बहुत जल्दी आराम मिल
जाता है तथा पेट में दर्द होने पर चने की आटे को खूब बारीक पीसकर गर्म
पानी में मिलाकर पेट पर लगाने से आराम मिल जाता है !
17- शुगर के रोगी के लिए भी चना बहुत लाभदायक होता है भीगे हुए चने
को लगातार खाने से शुगर कम होता है और डायबिटीज से बहुत बचा होता है चना
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है इसलिए
इससे हार्ट डिजीज का खतरा बहुत कम होता है और हॉट को बहुत
स्वस्थ रखता है !
18- चने के सेवन में खून में जोश पैदा करता है और शरीर को चुस्त और
दुरुस्त बनाता है चने का सेवन खून को
साफ करने और धातु को बढ़ाने में बहुत लाभदायक होता है !
19- शरीर की लंबाई बढ़ाने के लिए रात में चने को पानी में भिगोकर रख
देना चाहिए और सुबह उठने के बाद बासी मुह गुड़ के साथ चने को चबाकर खाना चाहिए यह क्रिया करने से आप देखेंगे कि
लंबाई में बहुत फर्क पड़ जाता है !